Washing Machine मे AI क्या करता है ?

 Washing Machine मे AI क्या करता है ? 


दोस्तों कपड़े धोने के लिये हम सभी एक अच्छा सा Washing machine खरीदना चाहते हैं
अब सबसे पहले हम चाहते हैं कि Washing Machine हमारे कपड़ों को भी धो दे साथ ही कपड़े खराब भी नही होनी चाहिए। 
दूसरा ये कि Washing Machine मे बिजली बिल भी कम खपत करे । 
तीसरा ये कि Water Saving भी करे । 
चौथा ये कि time saving भी करे क्युंकी आज के दौर मे हम सभी इतने ब्यस्त होते हैं कि  इस काम के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है

  दोस्तों ऐसे मे आज Washing Machine बनाने बाली Companies आपके लिए लेकर आया है AI FEATURES के साथ नये नये MACHINE जो की आपके लाइफ को आसान कर देता है
लेकिन प्रश्न उठता है कि AI ऐसा करता है तथा इसके क्या क्या फायदे हैं चलिये जानते हैं । 👇

     AI WASHING  MACHINE के फायदे👇


        1.  AI आपके कपड़ों का लोड सेंस करता है और उसके अनुशार् पानी की कितनी मात्रा लेनी चाहिए उतना ही लेता है जिसकी वजह से आपका वॉटर सेविंग होता है। 

         2.  AI आपके कपड़ों की FABRIC का SOFTNESS सेंस करके AUTOMATIC एक बेस्ट WASHING CYCLE सेलेक्ट कर लेता है और FABRIC के SOFTNESS के हिसाब से MACHINE का SPEED और WASHING ACTION AUTOMATIC SELECT कर लेता है जिसके वजह से आपको बेस्ट WASHING के साथ साथ FABRIC CARE भी मिल जाता है यानी आपके कपड़े खराब नही होते हैं



            3.   AI आपके कपड़ो की QUALITY एवं QUANTITY के हिसाब से AUTOMATIC DETERGENT RECOMEND करता है जिससे आपके कपड़ों की बेस्ट क्लीनिंग के साथ साथ DETERGENT सेविंग भी होता है





Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Washing machine ke Type Jankar hi purchase karen

100% CLOTHES DRYER MACHINE